व्यापारी की कुल्हाड़ी से हत्या,मिल की छत पर खून से लथपथ मिला शव

Fri 24-Jan-2025,02:42 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र में खतरनाक वारदात ने क्षेत्र को दहला दिया स्थानीय व्यापारी लवकुश कुमार चौरसिया 36 वर्ष की उनके राइस मिल की छत पर कुल्हाड़ी से वार का निर्माण हत्या कर दी गई मृतक सेहगों पूरब का निवासी था और नव पूर्व में राइस मिल के साथ किराने की दुकान भी चलता था। घटना बीती रात करीब 12:30 बजे की है जब लव कुश खाने के लिए घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उन्हें फोन किया कॉल रिसीव न होने पर परिजन राइस मिल पहुंचे खोजबीन के दौरान मिल की छत पर लव कुश का शव खून से लथपथ अवस्था में मिला सूचना मिलते ही सैकड़ो ग्रामीण मौके पर जमा हो गए प्रारंभिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि यह लूटपाट का मामला हो सकता है माना जा रहा है कि लवकुश ने संभवतः बदमाशों को पहचान लिया था जिसके बाद उन्होंने उनके सर और चेहरे पर कुल्हाड़ी से कई बार कर हत्या कर दी एडिशनल एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है पुलिसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हथियारों की तलाश में जुटी है घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।